भगवान श्री राधा कृष्ण से प्रार्थना की, वृंदावन की रासलीला में का आनंद लिया
जबलपुर। बरगी विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बंदरकोला में श्रीमद् भागवत गीता का वाचन व आयोजन म. प्र. कांग्रेस धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष युगविभूति विदुषी ऋचा गोस्वामी जी के द्वारा किया गया लगातार सात दिन चल रहे आयोजन में विधायक संजय यादव ने रासलीला में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इस आयोजन में विधायक का विशेष सहयोग रहा है। इस अवसर पर पहुंचकर वृंदावन की रासलीला में आशीर्वाद ग्रहण कर कथा का आनंद लिया व क्षेत्र के सभी लोगों के लिए भगवान श्री राधा कृष्ण से प्रार्थना की।
श्रीमद भागवत वृंदावन की रासलीला कथा का आयोजन कांग्रेस के धार्मिक प्रकोष्ठ द्वारा किया जा रहा है। महंत दयानंद गिरी, मनीष चंसोरिया, मुन्ना लाल अग्रवाल, अन्नू यादव, आकाश सैनी, पंकज चोरसिया, प्रह्लाद नागेश, सतीश रजक, संदीप अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। नित्य निरंजन खंपरिया, बबुआ शुक्ला, भूषण धर बडग़ैया, नारायण विश्वकर्मा उपस्थित रहे।