Homeमध्यप्रदेशज्ञानवापी मामले पर भी बोले प्रहलाद पटेल, जो लोग सवाल उठा रहे,...

ज्ञानवापी मामले पर भी बोले प्रहलाद पटेल, जो लोग सवाल उठा रहे, उन्हें कुतुबमीनार जाकर देखी चाहिए

जबलपुर। केंद्रीय जलशक्ति व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने विश्व पर्यावरण दिवस के दिन वृक्षारोपण किया। का बयान-कांग्रेस विधायकों को छत्तीसगढ़ लाए जाने पर बोले प्रहलाद पटेल, डर से ग्रषित है कांग्रेस। पीएम नरेंद्र मोदी के 8 साल पूरा होने पर कहा-8 साल बेमिसाल ये कार्यशैली का है बदलाव। भारत का दुनिया में बढ़ा है मान। ज्ञानवापी मामले पर भी बोले प्रहलाद पटेल, जो लोग सवाल उठा रहे हैं। उन्हें कुतुबमीनार जाकर देखी चाहिए। कुतुबमीनार के एक पत्थर पर लिखा है कि हमने मंदिरों को तोड़ कर किया है कुतुब मीनार का निर्माण। वो पत्थर भारत सरकार ने नहीं लगाया जिन्होंने तोड़ा था वो आक्रांता हमारी छाती पर लिख कर गए हैं।
हार्टफुलनेस संस्थान के वैश्विक मार्गदर्शक व राज्य शासन द्वारा राज्य अतिथि का दर्जा प्राप्त डॉ. कमलेश पटेल ‘दाजी’ने दिया बड़ा बयान। नर्मदा में मिल रहे गंदे नालों से प्रदूषित हो रही नर्मदा नदी पर केन्द्रीय जलशक्ति व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के सामने कहा-फैक्ट्रियों के मालिकों पर लगनी चाहिए तगड़ी पेनाल्टी। विदेशों जैसे होने चाहिए कड़े कानून। उन्होंने कहा कि विदेशों में गंदगी फैलाने वालों पर लगता है डालरों में जुर्माना
इधर एसपी ने की वृक्ष लगाने की अपील, 2 आरक्षकों का किया सम्मान
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस लाइन व पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में वृक्षारोपण किया। संपूर्ण स्टाफ ने भी किया सहयोग। बेहतर कार्य करने वाले 2 आरक्षक को दिए पुरस्कार। एसपी ने वृक्ष लगाने की अपील की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments