Homeमध्यप्रदेशजबलपुर एसपी बोले-पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी

जबलपुर एसपी बोले-पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी

जबलपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस लाईन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। पर्यावरण संरक्षण हेतु हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर इसी बात को ध्यान मे रखते हुये पुलिस लाईन जबलपुर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में वृक्षारोपण किया गया है। वहीं जबलपुर जिले के समस्त शहर एवं देहात के थानों के परिसर में थाना प्रभारियों तथा सम्बंधित राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण कराया गया है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण व अपराध संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर व यातायात प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार सिंह, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार एवं रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी तथा अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
सराहनीय कार्य के आरक्षकों को किया सम्मानित
थाना चरगवांं में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 2698 विवेक पटेल द्वारा थाना चरगवॉ अंतर्गत ग्राम भिडक़ी मे एक्सीडेंट की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल ग्राम धरमपुरा निवासी ब्रम्हानंद बघेल को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र की एम्ब्यूलेंस से मेडिकल कालेज ले जाकर तत्परता से स्टेचर से स्वयं आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में ले जाकर जान बचाई थी। इसी तरह थाना हनुमानताल में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 420 सौरभ तिवारी द्वारा थाना हनुमानताल अंतर्गत हनुमानताल तालाब के नरेश सराफ घाट में एक वृद्ध महिला घर से परेशान होकर आत्महत्या के उद्देश्य से पानी में उतर गयी है की सूचना पर तत्काल घाट पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से वृद्ध महिला का पानी से निकलवाते हुये जिला चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती करा कर वृद्ध महिला की जान बचाने में सराहनीय भूमिका निभाई।चरगवॉ में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 2698 विवेक पटेल एवं थाना हनुमानताल में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 420 सौरभ तिवारी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments