Homeमध्यप्रदेशओबीसी पर फिर गरमाई राजनीति, आंदोलनकारियों और सरकार में वार-पलटवार

ओबीसी पर फिर गरमाई राजनीति, आंदोलनकारियों और सरकार में वार-पलटवार

भोपाल। ओबीसी नेता लोकेंद्र गुर्जर ग्वालियर चंबल सम्भाग से भोपाल में एंट्री करते वक्त देर रात हिरासत में लिए गए। वे मोबाइल से वीडियो बनाकर मीडिया से अपील करते हुए नजर आए। वहीं ओबीसी महासभा के आंदोलन पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि ओबीसी को लेकर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं। दूसरे संगठनों को जोडक़र प्रदेश का वातावरण खराब करना कांग्रेस के इशारे पर हो रहा है। मध्य प्रदेश सरकार ने ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया है। ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार ने देश के बड़े वकील हरीश साल्वे को सुप्रीम कोर्ट में खड़ा किया है जिस पर कल सुनवाई है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी अभिभावक के रूप में सुप्रीम कोर्ट में बात रखेगी कि मध्य प्रदेश सरकार को 4 महीने का समय मिले जिससे ओबीसी वर्ग की आर्थिक सामाजिक की स्थिति की गणना की जा सके। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी ओबीसी वर्ग को 27 फ़ीसदी पंचायत में आरक्षण मिले, सरकार ने कैबिनेट से ऑर्डिनेंस वापस लिया। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि वह किसी की बहकावे में न आए। प्रदेश और केंद्र सरकार अपने स्तर पर सभी प्रयास कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने सीएम शिवराज सिंह का धन्यवाद भी दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments