MP News :- मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुरा से एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई हुई है जिसने सभी को हैरान कर के रख दिया है। दरअसल जहां एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में महिलाओ की सुरक्षा का मुद्दा अपनी हर रैली में करते नजर आ रहे है वही दूसरी ओर महिलाओं की सुरक्षा करने वाले रक्षक ही भक्षक बनते जा रहे हैं।
हाल ही में खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि बड़वानी जिले के राजपुर थाना के एक एसआई ने नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने थाने में केस भी दर्ज कर लिया है
पुलिस ने की पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस ने ये केस छेड़छाड़ और पोस्को एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। दरअसल, बताया जा रहा है कि जब ये नाबालिग अपने खेत से घर लौट रही थी तब बाइक से आ रहे पुलिस कर्मी ने नाबालिक साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की।ऐसे में नाबालिक ने पुलिसकर्मी का विरोध करते हुए जोर से चिल्लाई तो आसपास के लोग आ गए लेकिन तब तक पुलिसकर्मी वहाँ से भाग गया था । इसके बाद परिजनों का गुस्सा फुट पड़ा और वह तुरंत नाबालिग को लेकर थाने पहुंचे और पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
नाबालिग ने पुलिस को बताया
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह खेत से घर लौट रही थी तभी बाइक में सवार पुलिसकर्मी ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की।इसके बाद वाहन घबरा गई और जोर- जोर से शोर मचा कर आसपास के सब लोगों बुला लिया लेकिन तब तक पुलिस कर्मी वह से भाग निकला था लेकिन नाबालिक ने पुलिस कर्मी की वाहन का नंबर नोट कर लिया था थाने में दी जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी की बाइक का नंबर 1440 हालांकि पहले जब परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई तब पुलिसकर्मी का नाम नहीं पता था। सिर्फ गाड़ी नंबर ही पता था।
लेकिन जांच करने के बाद जब नाम सामने आया तो परिजनों ने आपत्ति जताई और नाम के साथ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की। जिसके बाद मंगलवार शाम पुलिस ने मामला दर्ज किया अभी यह मामला 354 सहित पोस्को एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जब बयान दर्ज किया जाएगा उसके बाद पुलिस कर्मी पर और भी धाराएं भी लगाई जा सकती है। अभी पुलिसकर्मी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें :-