Homeताजा ख़बरविधानसभा चुनाव 2023 के पहले फिर मुख्यमंत्री ने सीहोर जिले में कर...

विधानसभा चुनाव 2023 के पहले फिर मुख्यमंत्री ने सीहोर जिले में कर दी ये 3 घोषणा

CM Shivraj Singh Chouhan : विधानसभा चुनाव 2023 के पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के रेहटी के गौरव दिवस के अवसर पर 3 बड़ी घोषणाएं का ऐलान किया है।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रेहटी में नर्मदा नदी से पेयजल के लिए 15 करोड़ रूपये की योजना को स्वीकृत दी है 

इसी के साथ रेहटी कॉलेज में पीजी की MA, MSC, M’com की कक्षाएँ इसी सत्र से शुरू करने का ऐलान किया। इसके साथ सीएम ने रेहटी में इंडोर स्टेडियम के साथ जिम की स्थापना करने और मालीबाया तक के मार्ग को फोर लेन लाइन बनाने की घोषणा भी की।

सीएम चौहान लाड़ली बहना योजना की अवधारणा बताते हुए भावुक

सीएम चौहान लाड़ली बहना योजना की अवधारणा बताते हुए भावुक हो गए और उन्होंने बहनाओ के सामने अपने स्नेह तथा संबंधों को “फूलों का तारो का, सबका कहना है, लाखों हजारों में मेरी बहना है” गाकर व्यक्त किया। बहनों ने भी मुख्यमंत्री के स्वर में स्वर मिला कर संबंधों की प्रगाड़ता व्यक्त की।

ये भी पढ़ें :- अमीषा पटेल के खिलाफ रांची की एक अदालत ने ठगी मामले में जारी किया वारंट

महिलाओं और बेटियों के सशक्तिकरण के बनाई गई मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, स्थानीय निर्वाचन में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण, शिक्षक भर्ती में 50 और पुलिस में 30 फीसदी आरक्षण का उल्लेख करते हुए सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना योजना बहनों के आत्म-सम्मान की योजना है। यह योजना परिवार में प्रेम बढ़ाने, आर्थिक रूप से सशक्तिकरण के साथ जीवन में बदलाव लाएगी। ये सामाजिक क्रांति है जो मध्यप्रदेश की धरती से शुरू हुई है।

शिवराज ने कहा बिटियाँ बोझ नहीं लखपति हो रही

सीएम चौहान ने महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई गई योजनाओं के सकारात्मक परिणामों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज बिटियाँ बोझ नहीं लखपति हो रही है और लिंगानुपात में भी सुधार हुआ है। उन्होंने रेहटी के नागरिकों के द्वारा किए गए भावपूर्ण स्वागत के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें :- Delhi Excise Policy Case: अरविंद केजरीवाल का दावा तीसरी चार्जशीट में भी सिसोदिया का नाम नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जनता का विश्वास हमेशा बनायें रखेंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बना कर मेरी जिंदगी सफल और मुख्यमंत्री बनना सार्थक हुआ है। मैं बचपन से ही बेटी और बहनों के प्रति संवेदनशील रहा हूँ। बेटियों के प्रति अन्याय को रोकने के लिये मैंने पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, जिसके सफल क्रियान्वयन ने प्रदेश में बेटी को अभिशाप से वरदान बना दिया। अब मेरे दिल से उपजी यह योजना मेरी बहनों को आत्म-निर्भर बनाने के साथ उन्हें सामाजिक रूप से भी सशक्त करेगी।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments