HomeMP News : इंदौर में कालेजों प्रशासन की लापरवाही का नतीजा आया...

MP News : इंदौर में कालेजों प्रशासन की लापरवाही का नतीजा आया सामने परीक्षा से रहें छात्रों के ऊपर गिरी छत

MP News : मध्यप्रदेश में सरकारी कालेजों की लापरवाही का नतीजा आया सामने आज इंदौर में छात्रों की की जान पर तक जा सकती थी। इंदौर के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (आर्ट्स एंड कॉमर्स ) में आज बुधवार को छात्रों की जान की जान तक ज सकती है। आपको बता दे यहां पर परीक्षाएं चल रही थी उसी समय एक कमरे में छत गिरी। इसमें एक छात्र की नाक में गहरी चोट के साथ सिर फट गया है । कई अन्य छात्रों ने तुरंत खुद को बचाया। घायल छात्र को तुरंत उपचार के लिए ले गए। इसके बाद एबीवीपी संगठन के छात्र कालेज पहुंचे और जिम्मेदारों से बातचीत की।

नई बिल्डिंग बनकर है तैयार पजेशन नही ले रहा कॉलेज

बताया जा रहा है कि कालेज की नई बिल्डिंग बनकर लगभग एक साल से तैयार है लेकिन कालेज पजेशन नहीं ले रहा है। कॉलेज प्रशासन की इस लापरवाही की वजह से आज छात्रों की जान पर बन आई है । छात्रों ने मुताबिक पुरानी इमारत का की छत जगह जगह पर टपकती है। बारिश के समय में तो कई कमरों में छात्रों का बैठकर पढ़ना भी संभव नहीं होता है।

कॉलेज प्रशासन को कोई दिनों से चेता रहे थे आज हादसा हो गया

एबीवीपी के कालेज ईकाई अध्यक्ष अनूप व्यास ने मीडिया से बताया कि कालेज में बीए फाइनल की परीक्षा चल रही थी तभी अचानक छत के ढह जाने से यह हादसा हुआ। मैं चार साल से कालेज प्रबंधन को चेता रहा हूं पर यह कोई सुनने को ही तैयार नहीं है। छात्रों की जान की कोई कीमत ही नहीं समझता है। पूरी इमारत जर्जर हो चुकी है इसके बावजूद वहां पर कक्षाएं लग रही हैं और परीक्षा हो रही है। नई इमारत बनकर तैयार है लेकिन वहां पर शिफ्ट क्यों नहीं किया जा रहा यह समझ से परे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments