Delhi School Bomb Threat :दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में स्थित एक स्कूल को आज सुबह एक ईमेल के जरिए स्कूल में बम प्लांट किए जाने की सूचना मिली । इस सूचना के मिलते ही से पूरे कॅम्पस में हड़कंप मच गया इसके बाद आनन-फानन में जल्दी से स्कूल को खाली कराया गया । बम निरोधी दस्ते के बाद अब स्वाट टीम भी स्कूल पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें :- भारतीय बाजार में यामाहा ने उतार AEROX 155, कीमत मात्र 1.43 लाख रुपए
जानकारी के अनुसार बीआरटी रोड पर स्थित इंडियन स्कूल को आज सुबह करीब 10.49 बजे एक मेल मिलता है । ई मेल के सबजेक्ट में स्कूल में बम प्लांट की बात लिखी हुई थी। इस बात की सूचना मिलते स्कूल विभाग में हड़कम मच गया और इसके बाद बिना कोई देर किए हुए सभी स्कूल के बच्चे सहित सभी स्टाफ को स्कूल कॅम्पस से बाहर कर पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस को बम की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम बम शिनाख्त और निरोधी दस्ते के साथ स्कूल पहुंची। बम शिनाख्त और निरोधी दस्ते के साथ स्कूल पहुंची।
ये भी पढ़ें :- Mumbai Police; मुंबई में दुबई से आए 3 आतंकी, मुंबई पुलिस को एक कॉल से मिली जानकारी,
इस खबर के बाहर आते ही बड़ी संख्या में स्कूल के बाहर भीड़ जमा हो गई। इस घटना के बाद से ही बच्चों सहित सभी स्टाफ में दहशत बना हुआ है। वही खबर के बाद बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें :-