Homeताजा ख़बरभड़काऊ मैसेज और फोटो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया...

भड़काऊ मैसेज और फोटो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर क्योंकि तस्वीर और भड़काऊ मैसेज लिख कर वायरल करने का मामला सामने आया है,जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए भड़काऊ मैसेज वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,ताकि माहौल को खराब होने से पहले रोका जा सकें।

पुलिस के मुताबिक एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कुछ युवतियों की तस्वीर वायरल की थी  तस्वीरों के साथ ही कुछ मैसेज लिखे थे,जो आपत्तिजनक थे जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी युवक के मोबाइल का आईपी ऐड्रेस निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया है,दअरसल मैरिज रजिस्ट्रार कार्यालय में युवतियों ने शादी के लिए आवेदन दिया था।

ये बात अरोपी युवक को कहीं से पता लग गई,जिसके बाद आरोपी ने युवतियों की फोटो सोशल मीडिया में वायरल करते हुए लड़कियों के परिजनों को शादी की बात बताने और शादी रुकवाने कहा,साथ ही आरोपी युवक ने यह भी धमकी दी,कि यदि लड़कियों ने शादी की,तो इसका हश्र बुरा होगा और उनका सर कलम कर दिया जाएगा,सोशल मीडिया में लगातार की जा रही इस तरह की पोस्ट की शिकायत पुलिस को मिली थी,जिसके बाद जबलपुर पुलिस की साइबर सेल ने सोशल मीडिया के इस अकाउंट की जांच की और इस अकाउंट को ऑपरेट करने वाले युवक इरफान को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

वहीं इस मामले में जबलपुर पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण, किसी भी धर्म पर आपत्तिजनक कमेंट करने और समाज के बीच में उत्तेजना का माहौल बनाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ पुलिस तुरंत एक्शन लेगी,इसलिए इस तरह की कोई भी पोस्ट ना की जाए,पुलिस ने लोगों से जागरूकता की उम्मीद जताई है।

ये भी पढ़ें:- 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments