जबलपुर पुलिस ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आर्म्स एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों पास से आधा दर्जन से अधिक पिस्टल और जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
मुखबिर की सूचना में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गढ़ा थाना पुलिस को मुखबिर मिली थी जगत ठाकुर अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध फायर आर्म्स शहर और ग्रामीण इलाके में बेच रहा है। मुखबिर कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम के द्वारा बड़ा दादा मैदान में दबिश दी गई जहां से पुलिस ने जगत सिंह ठाकुर,मिथलेश पांडे, मगन तिवारी और राम राज चौधरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 8 पिस्टल और 20 जिन्दा कारतूस को बरामद किये है। इसके साथ पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है
ये भी पढ़ें :-