Homeमध्यप्रदेशडेढ़ साल पहले हुई थी शादी, मकान मालिक ने घर में पड़े...

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, मकान मालिक ने घर में पड़े देखा, पति-देवर को बुलाया, नहीं बची जान

इंदौर में एक नविवाहिता की मौत हो गई। मकान मालिक ने उसे घर के अंदर पड़े देखा और पति और देवर को सूचना दी। घटना इंदौर के गांधी नगर की है। जब घटना हुई तब महिला का पति और देवर नौकरी पर गए हुए थे। शाम को मकान मालिक ने उसे घर के अंदर पानी की बाल्टी के पास पड़े हुए देखा और सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर मर्ग कायम किया।

घर पर अकेली थी अलका

पुलिस ने बताया कि अलका पति राजेश भिलाला निवासी बालाजी धाम कॉलोनी की मौत की सूचना मिली थी। परिवार के लोगों ने बताया कि अलका का पति और देवर एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करते हैं। दोनों शनिवार सुबह काम पर चले गए। इसके बाद अलका घर पर अकेली थी। शाम को पांच बजे के लगभग मकान मालिक ने घर में उसे अचेत पड़े देखा। मकान मालिक का कहना है कि पास में ही पानी गर्म करने की लोहे की रॉड पड़ी थी।

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

इसके बाद मकान मालिक ने पति राजेश और देवर को सूचना की। दोनों महिला को नजदीक के अस्पताल ले गये। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में करंट लगने से मौत की वजह सामने आ रही है। अलका का मायका शाजापुर में है। डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल भेज दिया है। विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments