Homeमध्यप्रदेशमहामारी में अपनों को खो चुके बच्चों से पीएम ने की बात,...

महामारी में अपनों को खो चुके बच्चों से पीएम ने की बात, सरकार रख रही जीवनभर का ख्याल

जबलपुर। पिछले साल की ही बात है जब कोरोना महामारी ने पांव पसारे थे। तब कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपनों को खोया था। कई परिवार ऐसे हैं जो पूरे के पूरे उजड़ गए। कई महिलाओं के सिर से माथे का सिंदूर उजड़ गया, तो कई बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया। उस समय सरकार महामारी से निपटने में जुटी रही, लेकिन दूसरी लहर इतनी तीव्र थी कि कोई कुछ न कर सका। जब लहर थमी, तब केंद्र और राज्य सरकार उन बच्चों के मरहम पर जख्म लगाना शुरू किया। माता-पिता को खो चुके पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के लाभार्थी बच्चों से प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया
जबलपुर के 16 बच्चों को प्रतिमाह 4 हजार, 18 साल की उम्र में मिलेंगे 10 लाख
बताया गया कि केंद्र शासन की पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत जबलपुर जिले में कोरोना से अनाथ हुये 16 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्हें प्रतिमाह 4 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। उनकी शिक्षा की व्यवस्था भी नि:शुल्क की गई है। आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क उपचार की सुविधा भी दी जा रही है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस में उनका खाता भी खोला गया है। इस खाते में बच्चों की आयु के अनुपात में इतनी राशि जमा की गई है जो उनकी 18 साल की उम्र पूरी होने तक 10 लाख रुपये हो जाएगी। अठारह साल की आयु पूरी हो जाने पर इस राशि से मिलने ब्याज से बच्चों को प्रतिमाह स्टायफण्ड भी मिलेगी। प्रधानमंत्री के वीडियो कांफ्रेंसिंग जरिये संवाद के कार्यक्रम में इन बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री, सांसद व विधायक रहे मौजूद
संवाद के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जबलपुर के कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष के साथ ही एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में भी किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी व कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments