अनुश्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज परिसर में डेढ़ सैकड़ा पौधे रोपे
जबलपुर। प्रदेश स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम की कड़ी में प्रतिमान फाउंडेशन संस्कारधानी जबलपुर पहुंचा। जहां अनुश्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज जबलपुर परिसर में चिकित्सकों और छात्रों के साथ लगभग डेढ़ सैकड़ा पौधा रोपण किया। आगे के दिनों में प्रसासन और डॉक्टर्स के साथ मिलकर 500 पौधे रोपित करने का लक्ष्य है। प्रतिमान फाउंडेशन समूचे प्रदेश ने 1 लाख पौधे रोपित करने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है। संस्कारधानी के बाद प्रतिमान की टीम भोपाल, इंदौर, देवास, उज्जैन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में करेगा। संस्कारधानी से आह्वान है कि अगले तीन दिन हमारे साथ मिलकर पौधा रोपित कर अपने मूल कर्तव्यो का वाहन करें।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रणय धाराधर, सचिन त्रिपाठी, सचिन द्विवेदी, डॉ विकास त्रिपाठी प्राचार्य (अनुश्री मेडिकल कॉलेज), प्रोफेसर डॉ हेमन्त शुक्ला, डॉक्टर कृष्ण मुरारी पाठक, डॉ अभिषेक भारद्वाज, डॉ डीके गुप्ता, डॉ शिवेंद्र पटेल, डॉ राजेश कौरव, डॉ अवनीश तिवारी सहित कॉलेज के सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद रहे।