Homeमध्यप्रदेशबस्ती और स्कूल के पास खुल गई शराब दुकान, महिलाओं ने खोला...

बस्ती और स्कूल के पास खुल गई शराब दुकान, महिलाओं ने खोला मोर्चा

जबलपुर। शहर के उपनगरीय क्षेत्र रांझी के लाला लाजपतराय वार्ड के गांधी चौक मोहनिया में खुली शराब दुकान को बंद कराए जाने को लेकर क्षेत्रीय महिलाएं लगातार प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा रही थीं। लेकिन गत 20 दिनों से शराब दुकान को लेकर कोई जवाब न मिलने पर क्षेत्रीय महिलाएं शराब दुकान के सामने टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गईं और शराब दुकान हटाने को लेकर नारेबाजी की।
क्षेत्रीय महिलाओं ने बताया कि जिस जगह पर शराब दुकान हाल ही में खोली गई है वह रहवासी बस्ती के बीच खोल दी गयी है जिसके चलते महिलाओं को निकलने में दहशत का माहौल बना हुआ है। असामाजिक तत्व शराब पीकर महिलाओं के साथ छेडख़ानी करते हैं और गालीगलौज करते हैं। ऐसे में कई क्षेत्र की महिलाएं अब घरों से दहशत के कारण नहीं निकल रही हैं। वहीं शराब दुकान के कुछ दूर पर बच्चों का स्कूल है जिसमें पढऩे वाले बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही शराब दुकान की वजह से बच्चों में बुरा असर पड़ेगा। बावजूद इसके प्रशासन ने अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की।
क्षेत्रीय महिला सुनीता कोल व गोमती कोल का कहना है कि एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि जिस जगह शराब दुकान से महिलाओं को परेशानियां हो, उस दुकान को हटा दिया जाए उसके बाद भी अब तक कुछ नहीं हुआ। महिलाओं का कहना है कि जब तक शराब की दुकान यहां से नहीं हटती है, तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments