बुलडोजर के जरिए MP फतह करने का प्लान, “बुलडोजर बाबा” के बाद अब “बुलडोजर मामा”

भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर उन्हें बुलडोजर मामा नामकरण किया गया है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने बुलडोजर उत्सव भी मनाया। इस दौरान बुलडोजर परेड निकाली गई, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। इस दौरान बुलडोजर मामा जिंदाबाद.. के नारे भी लगे। मीडिया ने जब उनका नया नामकरण पूछा तो वे मुस्कुराते हुए नजर आए।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मीडिया से बात करते हुए शिवराज ने दो साल पूरे होने पर जनता, पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह को धन्यवाद दिया।
जब तक बदमाशों को दफन नहीं करेगा.. रुकेगा नहीं बुलडोजर
उप्र में चुनावी जीत दिला चुका बुलडोजर अब मप्र में भी आ गया है। शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर अवतार पोस्टरों के साथ जमीन पर भी नजर आया। रायसेन पहुंचे शिवराज ने कहा कि मामा का बुलडोजर चला है तो रूकेगा नहीं.. जब तक बदमाशों को दफन नहीं कर देते। जो गुंडे, बदमाश अपनी ताकत और हथियारों के दम पर दूसरों को आतंकित करते थे, वे प्रदेश में क्रश किये जा रहे हैं। मैं रायसेन के चंदपुरा में अपने जनजातीय भाई-बहनों को आश्वस्त करने आया हूं कि चिंता की जरूरत नहीं है, सरकार उनके साथ है। मैं आज अपनी बहन और राजू आदिवासी की पत्नी श्रीमती माया बाई से मिलकर आया हूं। कोई यह न समझे कि उसके पति चले गए हैं, तो अनाथ हो गई। मैं उसका भाई हूं, परिवार के साथ खड़ा हूं। मां को कहकर आया हूं कि तेरा एक बेटा चला गया है, लेकिन दूसरा बेटा शिवराज है।
मामा भी चले बाबा की राह..
प्रदेश में शिवराज सरकार के 2 वर्ष पूरे हो गए हैं। इससे पहले भी वे 3 बार मुख्यमंत्री रहे। अब शिवराज की नजर 2023 के विधानसभा चुनाव पर है। इसी बीच उप्र का बुल्डोजर अब मप्र पहुंच गया है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा नेे एक पोस्टर चस्पा किया है, जिसमें लिखा है कि बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथोड़ा। बहन-बेटी की इज्जत से जो करेगा खिलवाड़, बुल्डोजर पहुंचेगा उसके द्वार। इसी के साथ शहडोल में दुराचारी अब्दुल शादाब उस्मानी का घर जमींदोज किया गया है। जाहिर सी बात है कि इन सबके बहाने भाजपा उप्र के फार्मूले को मध्य प्रदेश में लागू करना चाहती है। अब देखना होगा कि उसे कितनी सफलता मिलती है।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • वास्तु शास्त्र : प्रतिदिन दीपक जलाने से दूर होती है घर से नकारात्मकता, दिशा का रखें ध्यान
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share