Homeजबलपुरव्यक्तिगत दुश्मन आपकी पार्टी में बैठे हैं अहित करने में कोई...

व्यक्तिगत दुश्मन आपकी पार्टी में बैठे हैं अहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के कुछ ही दिन शेष बचे हुए है जिसे लेकर प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गए है श्राद्ध पक्ष में टिकट मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद शांत ही नहीं हो रहा है। भाजपा नेताओं के कांग्रेस पर आरोप लगाने के बाद अब कमलनाथ ने भी जवाब दिया।

पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज को लिखा कि ईश्वर आपको दीर्घायु दे। उन्होंने कहा कि मेरी समझ में यह नहीं आता कि आपको हर चीज के पीछे कांग्रेस पार्टी ही क्यों नजर आती है? कांग्रेस पार्टी की ओर से वैसा कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है, जैसा कि आप जिक्र कर रहे हैं। अगर आपको वाकई लगता है कि आपके खिलाफ किसी ने ट्वीट किया है तो आप उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करिए।

आपके व्यक्तिगत दुश्मन आपकी पार्टी में हैं

कमलनाथ ने आगे लिखा कि बिना किसी तथ्य के कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाना राजनीति का निचला स्तर है। सहानुभूति हासिल करने के लिए झूठा दुष्प्रचार करना नैतिकता नहीं है। नाथ ने कहा कि श्राद्ध पक्ष में आपको टिकट आपकी पार्टी ने दिया है, कांग्रेस पार्टी ने नहीं दिया है। आप बखूबी जानते हैं कि आपके व्यक्तिगत दुश्मन आपकी पार्टी में बैठे हैं और आपका अहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। दूसरों पर झूठे आरोप लगाने से अच्छा है, अपनी पार्टी में अनुशासन स्थापित करें। ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु जीवन प्रदान करे।

बता दें भाजपा ने श्राद्ध पक्ष में अपनी चौथी सूची जारी की है। इसमें 57 प्रत्याशी के नाम हैं। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत 25 मंत्रियों को टिकट दिया गया। इस सूची के आने के बाद एक हैंडलर से सोशल मीडिया पर लिखा गया कि मामा का श्राद्ध, इसमें शिवराज के फोटो के साथ नीचे लिखा कि श्राद्ध में भाजपा ने दिया शिवराज मामा को टिकट। इस आपत्तिजनक पोस्टर पर शिवराज के बेटे कार्तिकेय ने नाराजगी जताते हुए कांग्रेस का नाम लेकर लिखा कि ऐसी हरकत के बाद क्या आप लोग अपने बच्चों से आंख मिला पाएंगे।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments