Homeमध्यप्रदेशजनता को न कांग्रेस से मतलब है, न ही कमलनाथ से मतलब-शिवराज

जनता को न कांग्रेस से मतलब है, न ही कमलनाथ से मतलब-शिवराज

जबलपुर। नगर निगम चुनाव में जबलपुर में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। हर तरफ चुनावी शोरगुल सुनाई देने लगा है, तो बड़े नेताओं के दौरे भी लगातार हो रहे हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शहर आए और नर्मदा पूजन कर रोड शो किया, तो शाम को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का संस्कारधानी जबलपुर में आगमन हुआ। मुख्यमंत्री का जगह-जगह उत्साह से स्वागत किया गया और पुष्पवर्षा भी हुई। मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। शिवराज ने भी जनता का अभिवादन विनम्रता से स्वीकार किया और चिरपरिचित अंदाज़ में भाजपा को विजयी बनाने की अपील की। विशाल रैली के रूप में उनका रोड शो नगर के कई क्षत्रों से होते हुए ग्वारीघाट मां नर्मदा में आशीर्वाद के साथ संम्पन हुआ। रोड शो के माध्यम से मुख्यमंत्री ने करीब 20 किमी तक जनता का आशीर्वाद लेकर तीन विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया। शिवराज शहर में करीब 7 घंटे तक रहे। मुख्यमंत्री ने अपने चित-परिचित अंदाज में कमल नाथ और कांग्रेस पर हमले किए।
उन्होंने कहा कि जनता को न तो कांग्रेस से मतलब है और न कमलनाथ से मतलब है। कमलनाथ के इस बयान पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि छिंदवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस नहीं जीत पाई। जब कमलनाथ से पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कह दिया कि लोकल चुनाव हैं, विधायक सब संभाल लेंगे। इस पर शिवराज ने कहा कि जब लोकल चुनाव हैं और कमलनाथ को मतलब नहीं है, तो जबलपुर क्यों आए हैं। बहरहाल एक ही दिन में दो बड़े नेताओं के दौरे और रोड शो से चुनावी माहौल तो बना ही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments