Homeमध्यप्रदेशहमारा गौरव हमारा जबलपुर.. जानें कैसे लगेंगे विकास को पंख..!

हमारा गौरव हमारा जबलपुर.. जानें कैसे लगेंगे विकास को पंख..!

जबलपुर। एक समय था जब जबलपुर पिछड़ा हुआ था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। जबलपुर सांसद व पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि जबलपुर में कई ऐसे विकास के कार्य हो रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में शहर की सूरत ही बदल जाएगी। सांसद का कहना है कि शहर में 850 करोड़ रूपए की लागत से फ्लाईओवर बन रहा है। 15 लाख की जनसंख्या पर 116 किलोमीटर की रिंग रोड बनाई जाएगी। आईटी पार्क, देश का इकलौता जूलॉजिकल पार्क यहां बन रहा है। रीजनल साइंस सेंटर से शहर एजुकेशन हब बन जाएगा। एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है जिससे प्रदेश का सबसे बड़ा और अच्छा एयरपोर्ट बनने से देश के अन्य शहरों से कनेक्टिविटी सुलभ हो जाएगा। ब्रॉडगेज लाइन का कार्य पूर्ण होने को है जिससे नागपुर पहुंचना सुलभ हो जाएगा। इटारसी से जबलपुर कटनी इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है। नेचर पार्क डुमना, जबलपुर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ ही जबलपुर को 19 ट्रेनों की सौगात मिली है। चुटका पावर प्लांट, स्पोट्र्स कांप्लेक्स और टाइगर सफारी जैसी योजनाए और के विकास के कार्य जबलपुर में चल रहे हैं। हमारा जबलपुर हमारा गौरव बनेगा।
नर्मदा महोत्सव इस बार होगा खास
जबलपुर की सांस्कृतिक पहचान बन चुका नर्मदा महोत्सव इस बार खास होगा। शरद पूर्णिमा के अवसर पर संगमरमर चट्टानों के बीच में धुआंधार में होने वाला यह आयोजन पिछले 2 वर्षों में कोविड के कारण नहीं हो पाया। इस वर्ष पूर्ण भव्यता के साथ मनाने का निर्णय हुआ है और इसको लेकर कलेक्ट्रेट में सांसद राकेश सिंह, सभी जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक हुई है। इस बैठक में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया, विधायक सुशील इंदु तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments