Homeमध्यप्रदेशविपक्ष का 'NDA' के मुकाबले 'INDIA', नाम पर हो गई 'एका'

विपक्ष का ‘NDA’ के मुकाबले ‘INDIA’, नाम पर हो गई ‘एका’

  • विपक्ष का ‘एनडीए’ के मुकाबले ‘इंडिया’, नाम पर हो गई ‘एका’
  • नाम तो तय कर लिया,अब सीट शेयरिंग में कैसे बनेगा तालमेल

बेंगलुरु। आखिरकार विपक्षी दलों की दो दिनों की मैराथन मीटिंग के बाद एलायंस का नाम तो तय कर लिया गया है, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में कौन किस राज्य से कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा यह तय करने में विपक्षी दलों को पसीने छूट रहे हैं। विपक्षी गठबंधन अब इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इनक्लूसिव अलाएंस के नाम से जाना जाएगा।जिसका संक्षिप्त नाम होगा ‘इंडिया’। एलायंस बनने के उपरांत सीट शेयरिंग में सबसे अधिक नुकसान कांग्रेस को होने वाला है। यानी जिन राज्यों में कांग्रेस की मजबूत स्थिति है, वहां भी एलायंस में शामिल अन्य दलों को यथानुसार सीटों की कुर्बानी उसे देनी पड़ेगी।

सीट शेयरिंग में कांग्रेस को होगा नुकसान

राजनीतिक विश्लेषकों का मत है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के समय विपक्षी गठबंधन यानी ‘इंडिया’ में शामिल 24 छोटे-बड़े दलों के बीच जब सीटों के बंटवारे की नौबत आएगी तब खींचतान होगी। उदाहरण के तौर पर उत्तर-भारत के यूपी-बिहार को छोड़ दें और एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, दिल्ली और झारखंड की बात करें तो इन राज्यों में बड़े दल के रूप में कांग्रेस की कोशिश होगी कि शत-प्रतिशत सीटें उसे ही मिलें। जबकि इन राज्यों में अपने आपको मजबूत करने के लिए सपा, झामुमो एवं अन्य छोटे दल भी चाहेंगे कि उन्हें इन राज्यों में पैर जमाने का अवसर मिल जावे। कमोवेश ऐसी ही स्थिति कांग्रेस के साथ दक्षिण भारत,पूर्वोत्तर राज्यों में भी बननी है। उसे अपने खाते से ‘इंडिया’ में शामिल छोटे दलों को सीटें देना पड़ेंगी।

ज्यादा सीट वाले सूबों में होगा ‘मल्लयुद्ध’

अब यदि अधिक लोकसभा सीटों वाले राज्यों यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र आदि की बात करें तो इनमें सभी दल कोशिश करेंगे कि उनका वर्चस्व यहां स्थापित हो। यूपी-बिहार में कांग्रेस वैसे भी सपा-आरजेडी-जेडीयू जैसे क्षेत्रीय दलों के रहमो-करम पर चुनाव लड़ेगी लेकिन यहां भी उसकी तनातनी सपा-आरजेडी-जेडीयू से होना संभव है। जिस राज्य में जो जितना मजबूत होगा वह क्यों अपनी ताकत का बंटवारा होने देगा। यानी सीटों को लेकर इंडिया’ में शामिल दलों के बीच मल्लयुद्ध होना तय है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments