Homeमध्यप्रदेशजबलपुर में अगले साल गैस पाइपलाइन से पहुंचेगी घर-घर

जबलपुर में अगले साल गैस पाइपलाइन से पहुंचेगी घर-घर

जबलपुर गेल इंडिया की बैठक के दौरान पत्रकार वार्ता कर गेल इंडिया के स्वतंत्र निदेशक अखिलेश जैन संजय कुमार, आरके जैन, रवि कांत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि राष्ट्रीय गैस ग्रिड और पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत गैस पाइपलाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहे हैं। 

इस परियोजना के तीन चरण हैं जिसमें पहला मुंबई से नागपुर 698 किलोमीटर , दूसरा नागपुर से उड़ीसा और झारखंड में 692 किलोमीटर, वही तीसरा नागपुर से जबलपुर खंड में 317 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जा रही है इस परियोजना की कुल लागत 7844 करोड़ रुपए है जिस में पाइपलाइन से सीएनजी एलपीजी और सीएनजी गैस की आपूर्ति की जाएगीइस परियोजना खास बात यह है कि यह प्रदूषण कम होने के साथ-साथ मौजूदा स्थिति में गैस के दाम में 25 की लागत कम होगी जो आम जनता के हित में होगी 

उन्होंने आगे बताया कि 2024 से जबलपुर में अंडरग्राउंड पाइप लाइन से घरों में गैस पहुंचने लगेगी। 100 करोड़ लागत की जबलपुर से नागपुर के बीच 317 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जा रही है अब तक 125 किलोमीटर लाइन बिछा गई है जबलपुर के क्वेश्चन घाट में वितरण प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जबलपुर के अलावा सिवनी छिंदवाड़ा साहिब 14 जिलों के 50 लाख उपभोक्ता ओं को इसका लाभ मिलेगा

वही सीए अखिलेश जैन के ने बताया कि गैस पाइपलाइन से घरों के साथ-साथ उद्योगों व वाहनों के लिए गैस मिलेगी जबलपुर जिले में 45 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन पीछे की इससे घरेलू गैस सस्ती होगी सीएनजी भी दरों पर मिलेगी जिससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments