Homeदुनियाजोहान्सबर्ग के ब्री स्ट्रीट इलाके में तेज विस्फोट, एक की मौत, 38...

जोहान्सबर्ग के ब्री स्ट्रीट इलाके में तेज विस्फोट, एक की मौत, 38 घायल।

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर में बुधवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां जमीन के अंदर अचानक तेज विस्फोट में सड़क पूरी तरह से तबाह हो गई। जिससे सड़क में एक गहरा गड्ढा हो गया। सड़क पर धमक इतना तेज था कि सड़क पर चल रहीं गाड़ियां धमाके के साथ ही हवा में उड़ गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जाम कर वायरल हो रहा है माना जा रहा है गैस पाइप लाइन में रिसाव के चलते ये बड़ा विस्फोट हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुए है तथा 48 अन्य लोग घायल हुए हैं।

घटना जोहान्सबर्ग के ब्री स्ट्रीट इलाके कि 

यह घटना जोहान्सबर्ग के ब्री स्ट्रीट इलाके की है इस हादसे में कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। कहा जा रहा है कि  धमाके की असल वजह अभी पता नहीं चल पाई है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि जमीन के अंदर  गैस पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने के चलते यह बड़ा विस्फोट हुआ होगा।

फिलहाल घटना की जांच कराई जा रही है। वहीं स्थानीय गैस सप्लायर का कहना है कि एक गैस पाइप लाइन में छोटा से लीक होने की वजह से विस्फोट हुआ है लेकिन सप्लायर ने धमाके की वजह इस लीक को मानने से इनकार कर दिया है । हादसे के बाद प्रशासन ने लोगों को प्रभावित इलाके में  नहीं जाने एवं जाने से बचने की सलाह दी है। इसके साथ ही प्रभावित इलाके से बिजली की सप्लाई को भी रोक दिया गया है इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई है । 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments