Homeमध्यप्रदेशथाना बेलखेड़ा के अंतर्गत 75 साल के बृद्ध की हत्या 24...

थाना बेलखेड़ा के अंतर्गत 75 साल के बृद्ध की हत्या 24 घंटो में आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार

जबलपुर के बेलखेड़ा थाना अंतर्गत वृद्ध व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया था जिसमे मृतक का नाम कुंजी लाल सिंह उम्र 75 वर्ष थी घटना दिनांक सोमवार को आधी रात की है जब मृतक ग्राम मनकेड़ी मे स्थित अपने खेत मे बने नय मकान मे सो रहा था तभी रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई थी !

उक्त घटना की जानकारी सुबह जैसे ही ग्रामिणो को लगी तो घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जमा हो गई, आनन फानन में लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पंहूची, प्रारम्भीक जांच के उपरांत पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था ! घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देश पर एसडीओपी पाटन सारिका पाण्डे , फिंगर प्रिंट, डाग स्क्वाड, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल मौके पर पहुंचे। ओर मामले की जांच की , जांच मे पता चला की जिस रात घटना घटित हुई उस रात मृतक के साथ निर्माणाधीन मकान मे फर्नीचर का काम करने वाला गुड्डू उर्फ मेर सिंह विश्वकर्मा भी घर पर मौजूद था जो की घटना के बाद से दिखाई नही दिया!

संदेह के आधार पर गुड्डू उर्फ मेर सिंह विश्वकर्माा उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम बम्होरी थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की तो बताया कि मजदूरी के बाकी रूपये मांगने पर कुंजीलाल ने रूपये देने से मना कर दिया एवं गालीगलौज करने लगा, तो उसने आवेश मे आकर दूसरे कमरे मे रखी कुल्हाडी उठाकर कुंजीलाल लोधी के गले में हमला कर हत्या कर दी तथा कुल्हाडी को रोड किनारे बने टपरे के पीछे छिपाकर अपने गॉव भाग गया।

आरोपी गुड्डू उर्फ मेर सिंह की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी एवं घटना के वक्त पहने हुये कपडे जप्त करते हुये प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है। उक्त मामले में थाना प्रभारी बेलखेड़ा श्री सुखदेव धुर्वे ,उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद बागरी, भोला प्रसाद मरावी, सउनि रामसिंह जाट, आरक्षक संदीप, सुनील, नागेन्द्र एवं मोहित की सराहनीय भूमिका रही है ।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments