हे भगवान.. मध्यान्ह भोजन की खीर में मिला मरा मेंढक

जबलपुर। गरीबों के भोजन में कंकड़, इल्लियां मिलना तो आम बात है। लेकिन आजकल कुछ ऐसे मामले बढ़ गए हैं, जिनमें बच्चों के भोजन में भी मरी छिपकली तो कभी मरा हुआ मेंढक मिल रहा है। ऐसा ही मामला शासकीय प्राथमिक शाला नयागांव रामपुर स्थित स्कूल में सामने आया। यहां मध्यान्ह भोजन के वितरण के दौरान खीर में मरा हुए मेंढक मिला। जाहिर है इस तरह की घटना के बाद प्रशासन को हरकत में आना ही था। हुआ भी यही और इस मामले में स्कूल की प्रधानाध्यापक, मध्यान्ह भोजन बनाने वाली संस्था आंकाक्षा समग्र विकास समिति और शाला में बच्चों को भोजन परोसने के लिये नियुक्त सहायिका को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। लेकिन सवाल यह है कि आखिर यह लापरवाही हुई कैसे..?
जिला प्रशासन में मचा हडक़ंप
जैसे ही खीर में मरा मेंढक का बच्चा मिलने की जानकारी मिलते ही कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी को मिली तो उन्होंने जिला पंचायत सीईओ डॉ सलोनी सिडाना से मामले की जांच के लिये कहा। डीपीसी आरपी चतुर्वेदी, जिला पंचायत की मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम प्रभारी परवीन कुरैशी, बीआरसी और क्वालिटी कंट्रोलर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम ने मौके पर जाकर जांच की। प्रथम दृष्टया पाया गया कि प्राथमिक शाला नयागांव में पहली थाली में ही परोसते समय खीर में मेंढक दिखाई देने पर उसका वितरण रोक दिया गया था। संभवत: प्राथमिक शाला नयागांव के पास सीवर लाइन का कार्य जारी रहने के कारण मध्यान्ह भोजन पहुंचाने वाला वाहन वहां तक नहीं जा सकता था। इस वजह से सहायिका ने करीब 100 मीटर दूर वाहन से खीर वाला कंटेनर उतारकर स्कूल ले जाया गया। स्कूल में कंटेनर को रखे जाने के दौरान मेंढक गिर जाने की आशंका बताई गई है। सीईओ डॉ सलोनी सिडाना ने सभी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन में खीर के वितरण पर रोक लगा दी है। साथ ही कारण बताओ नोटिस का जबाब मिलने पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • PM ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बताया- 'गुलामी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते भारत का प्रतीक'
  • लॉरेंस गैंग ने संजय राउत को दी धमकी, कहा-तू और सलमान फिक्स हैं, उड़ा देंगे
  • गर्मी आ गई.. भारी-भरकम बिजली बिल से बचना है तो करें ये उपाय.. जेब ढीली होने से बच जाएगी
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share