Homeमध्यप्रदेशन फंसे एप के लोन के चक्रव्यूह में, युवक लोन को चुकाने...

न फंसे एप के लोन के चक्रव्यूह में, युवक लोन को चुकाने बन गया लुटेरा

जबलपुर। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मोबाइल एप के सहारे सिर्फ आधार कार्ड पर लोन लेते-लेते एक युवक कब लुटेरा बन गया, उसे खुद ही पता नहीं चला और वह जुर्म की दुनिया में उतर गया। यह कहानी है जबलपुर के एक ऐसे युवक की, जो मोबाइल पर बहुत ही आसानी से मिल रहे लोन एप्लीकेशन की गिरफ्त में आ गया। उसने पहले एक एप से लोन लिया, उसको चुकाने के लिए उसने दूसरे एप्प से लोन लिया और फिर उस लोन को चुकाने के लिए तीसरे एप से लोन ले लिया। यह सिलसिला 12 लोन तक चलता रहा लेकिन कर्ज का बोझ बढ़ता गया और लोन चुकता ना हुआ। ऐसे में उसने जबलपुर के सदर बाजार में गोल्ड पैलेस ज्वेलरी की दुकान पर ग्राहक बनकर दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट कर डाली और वहां पर 6 जोड़ी सोने के टॉप्स उड़ा लिए।
ऐसे पकड़ा गया लुटेरा
दिनदहाड़े लूट की इस घटना से जबलपुर पुलिस भी सकते में आ गई आनन-फानन में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जहां उडिय़ा मोहल्ला निवासी हिमांशु यादव सफेद एक्सेस टू व्हीलर में नजर आ गया ,जबलपुर कैंट पुलिस ने इस आरोपी को पकडऩे कई टीमें गठित की खुद मौके पर जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा पहुंचे, इसका परिणाम यह निकला कि चंद घंटों में ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया। लूट के आरोप में पकड़े इस लुटेरे का फिलहाल कोई पुराना क्राइम रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस लगातार जानकारी जुटाने में लगी हुई है, लेकिन इस घटना से साफ हो गया कि व्यक्ति किस तरह से अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पहले लोन का सहारा लेता है और जब ब्याज बढ़ता जाता है तो उसको चुकाने के लिए लूट की घटनाओं को भी अंजाम देने से गुरेज नहीं करता ऐसे में युवाओं को सीख लेनी चाहिए कि शॉर्टकट से ज्यादा लॉन्ग कट की ओर आगे बढ़ा जाए जुर्म की दुनिया से बाहर खुद के पैरों पर खड़ा होने की कोशिश कि जाए जिससे उन्हें भी जेल की सलाखों के पीछे ना जाना पड़े।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments