मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पोस्ट के हिसाब से काम न मिलने पर अधिकारी वर्ग ने नाराजगी जताई है। प्रदेश में सफलता पूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को चुनाव संबंधित कार्य में लगाया है। ऐसे में कई अधिकारियों को उनकी पोस्ट के हिसाब से काम न मिलने पर उन्होंने आपत्ति दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि कुछ स्थानों पर परिस्तिथियां ऐसी बन गई हैं जहां सीनियर को जूनियर के अंडर में काम करना पड़ेगा। ऐसे अधिकारियों ने चुनाव ड्यूटी की इस विसंगति को दूर किए जाने की मांग की है।
ऐसे लगा दी ड्यूटी
जानकारी के अनुसार एक विभाग में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर को पोलिंग के लिए P1 का काम दिया गया है, जबकि उनके जूनियर को पीठासीन अधिकारी बना दिया गया है। P1 मतदान के समय पर्ची चेक करने का काम करता है। वहीं एक सीनियर को भी उसके जूनियर के अंडर में ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है। ऐसी कई विसंगतियां सामने आई हैं। गौरतलब है कि मतदान केंद्र पर P1, P2, P3 और PO को नियुक्त किया जाता है।
दी जा रही ट्रेनिंग
चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां जारी हैं। चुनावी अमले की ट्रेनिंग करवाने में आयोग जुटा हुआ है। सोमवार से मतदान दलों का दो दिवसीय पहला प्रशिक्षण शुरू किया गया है। दो चरणों में ये ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके साथ ही ईवीएम का रेंडमाइजेशन भी किया गया है।
ये भी पढ़ें :-
- कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गी पर लगाये गंभीर आरोप, प्रतिद्वंदी गुंडों और धन बल मतदाताओ को खरीदेना चाहते है
- Jaideep Ahlawat On Raaz : बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत ने बताया वह खुद को स्क्रीन पर नहीं देखते है
- जबलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस ने किया 5 किलो सोने के जेवरात जप्त