जबलपुर आगामी विधानसभा के मद्देनजर आबकारी विभाग के द्वारा लगातार अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाए जाने अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम को विश्वशनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक गोरखपुर से रांझी की ओर अवैध रूप से एक्ससीस वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी करते हुए ला रहा है।
जहा सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु टीम गठित करते हुए रांझी पेनहेरा पेट्रोल पंप में घेराबंदी करते हुए गाड़ी नंम्बर के आधार पर युवक को रोका गया।
जिसका नाम पता पूछे जाने पर युवक ने अपना नाम केसव पटेल बताया जिसकी गाड़ी में रखे हुए पान मसाला के थैलों की तलाशी लिए जाने पर उसमे 350 देशी शराब के पव्वे पाए गए,जिसे मौके पर जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई वही आबकारी अधिकारी ने बताया की पूर्व आरोपी अवैध शराब की तस्करी में गोरखपुर में पकड़ा जा चुका है।
ये भी पढ़ें :-
- Jaideep Ahlawat On Raaz : बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत ने बताया वह खुद को स्क्रीन पर नहीं देखते है
- पुलिस का चेकिंग अभियान में पुलिस ने 45 किलो चांदी और करीब 700 ग्राम सोना किया बरामद
- कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गी पर लगाये गंभीर आरोप, प्रतिद्वंदी गुंडों और धन बल मतदाताओ को खरीदेना चाहते है