Homeमध्यप्रदेशनामांकन जमा, नाम वापसी के बाद चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की घोषणा...

नामांकन जमा, नाम वापसी के बाद चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की घोषणा बाकी

जबलपुर। पंचायत चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, उम्मीदवारों के नामांकन जमा किए जा चुके हैं और अब नाम वापसी के बाद चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव कराने के लिए मंगलवार को मानस भवन में अधिकारियों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। 7 से 9 जून तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में पंचायत चुनाव की पूरी प्रक्रिया को बारीकी से समझाया जा रहा है। सबसे पहले ग्रेड वन अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों के संबंध में जानकारी दी जा रही है। पंचायत चुनाव संपन्न कराने वाले इन अधिकारियों को बताया गया है कि किस तरह से मत पेटियां और मतपत्रों की सुरक्षा तय करना है। सुबह सात बजे से प्रारंभ होने वाला मतदान दोपहर तीन बजे समाप्त हो जायेगा है। इसके तुरंत बाद मतदान स्थल पर ही मतगणना का काम भी प्रारंभ किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी दी जा रही है जिसमें पूरे जिले के सभी अधिकारी शामिल हो रहे हैं।
ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत
जिला निर्वाचन विभाग से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि पंचायत चुनाव मतपत्र के आधार पर होंगे। इसलिए ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। अधिकारियों को इस प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी दी जा रही है और डेमोस्ट्रेशन के आधार पर उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments