Homeजबलपुरजबलपुर के बिगड़े यातायात को अब सुधारेंगे एनसीसी कैडेट यातायात थाना...

जबलपुर के बिगड़े यातायात को अब सुधारेंगे एनसीसी कैडेट यातायात थाना प्रभारी पल्लवी पांडे की पहल

जबलपुर। जबलपुर में यातायात को सुधारने के लिए अब यातायात पुलिस के साथ एनसीसी के कैडेट सड़कों पर उतरे और लोगों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया कुछ लोग ऐसे भी थे जो तीन सवारी चल रहे थे और कुछ ऐसे थे जो कि हेलमेट लगाकर भी नहीं चल रहे थे तो कुछ ऐसे लोग मिले जो बिना मास्क के थे इन सबको हिदायत दी गई घमापुर यातायात थाना प्रभारी पल्लवी पांडे के नेतृत्व में यह पहल शुरू की गई है जिसमें एनसीसी कैडेट को प्रशिक्षित करके यातायात को सुधारने के लिए लगाया जा रहा है जिससे कि जबलपुर का यातायात बेहतर किया जा सके 14 और 15 सितंबर को कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें इनको प्रशिक्षण दिया गया साथ ही प्रैक्टिकल रूप से भी इनको सड़क पर उतारा गया इस पूरी कार्य योजना को अंजाम देने के लिए यातायात पुलिस के एडिशनल एसपी डॉक्टर संजय अग्रवाल उप पुलिस अधीक्षक यातायात पंकज परमार की बड़ी भूमिका भी निकल कर सामने आई है जिन्होंने इस कार्य योजना को तैयार किया है इस प्रशिक्षण में घमापुर यातायात थाना की प्रभारी पल्लवी पांडे , सूबेदार अमित शिववंशी , सूबेदार राहुल सिंह तथा यातायात के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए हैं जागरूकता कार्यक्रम में सीएचएम रामवीर सिंह एवं लगभग 40 एनसीसी कैडेट्स उपस्थित हुए जिन्हें यातायात संबंधी वीडियो दिखाए गए तथा यातायात संबंधी उपकरणों जैसे कि ब्रीथ एनालाइजर, लाइट वेटन, सेफ्टी जैकेट बॉडी वार्म कैमरा आदि के उपयोग एवं विशेषताओं के संबंध में जानकारी दी गई वर्तमान में फैले कोरोना महामारी बचाव हेतु एनसीसी कैडेट्स को मास्क वितरण के लिए दिए गए तथा शहर के व्यस्त चौराहों पर मास्क पहनने एवं यातायात के नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूकता फैलाई गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments