संस्कारधानी में राजा शकंर शाह ,कुंवर रघुनाथ शाह की बलिदान स्मृति यात्रा बीजेपी ने निकाली
जबलपुर। राजा शंकर शाह शाह ,कुँवर रघुनाथ शाह के बलिदान को सबके सामने रखने के लिए बलिदान यात्रा निकाली गई ,ये यात्रा जबलपुर बीजेपी ने निकाली 164 वर्ष में पहली बार 1857 क्रांति के नायक राजा शंकर शाह , रघुनाथ शाह की गिरफ्तारी के समय निकली यात्रा का लाइव चित्रण किया गया,ये यात्रा टाउन हॉल गांधी स्मारक से लेकर राजा शंकर शाह ,रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थल तक गई,यात्रा के समापन अवसर पर जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने कहा की राजा शंकर शाह व रघुनाथ शाह को याद करते हुए मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है ,ये पल सबके लिए यादगार है, बलिदान यात्रा के अवसर पर 1857 की क्रांति में जबलपुर जिले के 15 अन्य बलिदानियो को भी याद किया गया आपको बता दे इस वक्त देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और केंद्र सरकार इसमे विभिन्न आयोजन कर रही है।