Homeजबलपुरमनेरी के भूमिजा इस्पात प्लांट में हादसे के बाद जयस संगठन...

मनेरी के भूमिजा इस्पात प्लांट में हादसे के बाद जयस संगठन आया आगे, घटना की जानकारी लेने पहुंचा फैक्ट्री

निवास।रिपोर्टर आलेख तिवारी।मनेरी के भूमिजा इस्पात प्लांट में हुए हादसे के बाद अब प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं पहले निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने घटना की हाई लेवल जांच की मांग की तो वहीं अब जयस संगठन भी सामने आ गया है वह घटना की जानकारी लेने भूमिजा इस्पात प्लांट पहुंच चुका है और वहां पर देखा जा रहा है कि आखिर यह घटना कैसे घटित हुई और इतनी बड़ी फेक्ट्री में सुरक्षा के मापदंड क्यों नहीं थे उधर इस घटना के बाद प्रशासन भी अपने अलग एंगल से जांच करने में जुटा हुआ है फेक्ट्री सील कर दी गई है
आपको बता दे मध्यप्रदेश के मंडला जिले के औद्योगिक क्षेत्र मनेरी में मंगलवार शाम बड़ी घटना हुई थी यहां पर भूमिजा इस्पात फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था भूमिजा इस्पात फैक्ट्री में दूसरी बार यह हादसा हुआ था जहां यह हादसा हुआ है वह औद्योगिक क्षेत्र मनेरी कहलाता है 6 महीने में यहां पर दूसरी बार ब्लास्ट हुआ है इस ब्लास्ट में 3 कर्मचारी घायल हुए थे जिसमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, घायल हुए कर्मचारी विकास, शंकरलाल मरावी और सुरेश यादव है सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया था वहीं प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए फैक्ट्री को भी सील कर दिया था पुलिस बल और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और मामले की जांच की जा रही है वही निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने भी इस घटना पर सवाल उठाए हैं और उन्होंने कहा है कि भूमिजा इस्पात फैक्ट्री मनेरी मैं 6 महीने में दूसरा ब्लास्ट यह हुआ है पिछले ब्लास्ट में 7 घायल हुए थे और 1 की मृत्यु हो गई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments