जबलपुर।रिपोर्टर गजेंद्र सिंह सेंगर।लोकायुक्त जबलपुर ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है यहाँ शहपुरा ब्लॉक के पिपरिया समिति के सेल्समैन औऱ एक अन्य को ट्रेप किया गया है समर्थन मूल्य की खरीदी जाने वाली मूंग पर आवेदक शोभाराम पटेल की 36 क्विंटल मूंग की खरीदी पर 400 रुपये प्रति क्विंटल की मांग की गयी थी जिस पर लोकायुक्त ने सहआरोपी अरविंद सिंह को 11 हजार रुपए नगद लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा। मुख्य आरोपी अंकित ठाकुर सेल्समेन कृषि शाखा सहकारी समिति पिपरिया कलां फरार बताया जा रहा है
दिनांक 14/09/2021 को आरोपी के ख़िलाफ़ रिश्वत माँगे जाने की पुष्टि होने के उपरांत धारा 7(क) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर ट्रैप कार्यवाही की गई । आरोपी सेल्समैन अंकित ठाकुर द्वारा रिश्वत राशि प्राइवेट व्यक्ति सह आरोपी अरविंद सिंह को दिलाई गई । जिसे रंगे हाथों पकड़ा गया तथा रिश्वत की राशि 11000 रुपए जप्त की गई।