निवास नगर परिषद में पीएम आवास में हुई घोर लापरवाही पात्र व्यक्ति भी हुए अपात्र, उपयंत्री की चल रही खोज
निवास।रिपोर्टर आलेख तिवारी।गांव से लेकर शहर तक हर व्यक्ति के रहने के लिए सुविधा हो, घर हो और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों को आवास मिले केंद्र सरकार का यही लक्ष्य निरंतर चला रहा है लेकिन निवास नगर परिषद की स्थितियां बिल्कुल विपरीत है सही बिल्कुल भी नहीं है आवास जैसे महत्वपूर्ण कामों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें यह कहना सीधे-सीधे शासन का है परंतु इसके बाद भी निवास नगर परिषद में 82 लोगों के नाम पात्र होते हुए अपात्र की सूची में कर दिए गए है हां नगर परिषद के पार्षदों का कहना है कि यह बात हो सकती है कि इन 82 लोगों में से कुछ लोग सच में ही अपात्र हो सकते हैं परंतु जो बाकी के बचे हुए लोग हैं वह पात्रता रखते हैं पात्रता होने के बाद भी उन्हें अपात्र घोषित किया गया है। निवास नगर परिषद के अंतर्गत आमजन जिन्हें पीएम आवास की बहुत ही जरूरत है कच्चे मकान बने हुए हैं। उन्हें पीएम आवास का लाभ नहीं मिल रहा है पात्र हितग्राही लगभग 3 से 4 वर्षों से लगातार नगर परिषद के चक्कर काट रहे हैं परंतु उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है परिषद से यदि पात्र व्यक्तियों की सूची बनाकर जिला प्रशासन को भेज भी दी जाती है तो जो पात्र व्यक्ति हैं उन्हें अपात्र की सूची में शामिल कर दिया जाता है। पहले भी आवास योजना के सर्वे में गड़बड़ी की वजह से लगभग कुछ पात्र लोगों को अपात्र बता कर बाहर कर दिया गया है। इस प्रकार की प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद के सभी पार्षद जिला प्रशासन एवं के कलेक्टर मंडला के समक्ष जो व्यक्ति पात्र हैं उन्हें अपात्र किया गया इस विषय पर जिला कलेक्टर से विस्तार पूर्वक निवास के सभी वार्डो के पार्षदों ने चर्चा की कलेक्टर मंडला के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि शीघ्र ही इसकी जांच की जाएगी एवं जो व्यक्ति वाकई में पात्र हैं उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाएगा परंतु महीनों गुजर गए अभी तक इसमें जिला प्रशासन के द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दिखाई गई।
साथ ही उपयंत्री संदीप मरकाम की खोज कर रहा नगर परिषद का पूरा अमला
नगर परिषद के सभी पार्षद उपयंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिये हुऐ मजबूर है
पार्षदों का कहना समय रहते उपयंत्री चेतना में नहीं आये और शीघ्र ही रुके हुए कार्य प्रारंभ नहीं हुए तो सभी पार्षदों द्वारा नगर परिषद की घेराबंदी कर परिषद में ताले लटकाऐ जाएंगे लगातर निवास नगर परिषद में पदस्थ उपयंत्री मानों ऐंसे लापता हो गया है। नगर परिषद का पूरा अमला खोज, करने जूटा हुआ है जानकारी के अनुसार उपयंत्री का बीते कई दिनों से अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने चेहरा नहीं देखा है
सूत्र बोलते है की उपयंत्री कामकाज से उदासीन है
जिसके कारण नगर परिषद के 90 प्रतिशत कार्य प्रभावित और रुके पड़े है।
अधिकारी सहित पार्षद भी घंटो ढूंढते रहते हैं उपयंत्री को यहां तक कि पार्षदों ने उपयंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुऐ 181 में शिकायत भी दर्ज कराई परंतु उपयंत्री गहरी नींद में ही है।