बंगाली समुदाय के लिए नवरात्र सबसे प्रथम व अत्यधिक महत्वपूर्ण पर्व

ज।बलपुर भिन्न-भिन्न रंगों से सजा हमारा भारत देश स्वत: ही इसको परिभाषित करता है। कहते हैं सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा.. भारत जहां हर धर्म व उनकी आस्था का परस्पर सम्मान होता है। प्रत्येक समुदाय को आदर दिया जाता है साथ ही उनकी हर परंपरा को सहयोग और सराहा जाता है। इसी को चरितार्थ करता है माँ दुर्गा का पावन नवरात्र पर्व । वैसे तो नवरात्र का संपूर्ण देश मे विशेष महत्व है , लेकिन खास तौर पर बंगाली समुदाय के लिये नवरात्र उनका सबसे प्रथम व अत्यधिक महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। इसका इंतजार वो साल भर करते हैं एवं अत्यंत उत्साह और उमंग से मनाते हैं । माँ दुर्गा, माँ काली के पूजन अर्चन के साथ ही विविध सांस्कृतिक आयोजन किये जाते हैं। बंगाली समुदाय द्वारा नवरात्र मनाने की परंपरागत शैली को करीब से जानने का प्रयास हिट वॉइस न्यूज ने किया। इस दौरान सिटी बंगाली क्लब में आयोजित कार्यक्रम की भव्यता दिखी साथ ही बंगला समुदाय के गणमान्य नागरिकों की प्रतिक्रिया भी। दूसरी और प्रेमनगर स्तिथ कालीबाड़ी के आयोजनकर्ता समिति से भी चर्चा की। दोनों समितियों के मुख्य पदाधिकारियों ने हिट वॉइस से बात करते हुये अपनी परंपरा पर विस्तृत जानकारी दी। एक बात जो महसूस हुई कि किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के आनंद में भाषा का कोई अहम महत्व नहीं होता।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को कलेक्टर ने बताई संविधान की विशेषताएं
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share