Homeमध्यप्रदेश94 वर्षों से निरंतर हो रहा गुजराती मंडल का गरबा

94 वर्षों से निरंतर हो रहा गुजराती मंडल का गरबा

जबलपुर। नवरात्र के पावन पर्व के दौरान नगर में अनेक स्थानों पर अनेक संस्थाओं, समितियों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, लेकिन जब पर्व नवरात्र का हो तो गरबा आयोजन स्वाभाविक ही है। जब जिक्र गरबा या डांडिया का होता हो तो कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं कि गुजराती समुदाय द्वारा आयोजित गरबा अपनी शालीनता व सहजता के कारण अति मनमोहक व आकर्षक होता रहा है।
गुजराती मंडल नवरात्र उत्सव समिति के तत्वावधान में भव्य रूप से गरबा का आयोजन किया गया। हिट वॉइस न्यूज से बात करते हुये समिति अध्यक्ष जितेश माणिक ने गरबा आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि यह आयोजन विगत 94 वर्षों से निरंतर होता आ रहा है। आयोजन पूर्णता अनुशासित रूप से संचालित होता है व शालीनता, सहजता का ध्यान रखते हुये गरबा पूर्ण रूप से सांस्कृतिक आधार पर, परंपरागत रूप से उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि अपनी संस्कृति ही हमारी धरोहर है जिसे सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments