कोचिंग के बाहर अनावश्यक रूप से घूम रहे मनचले युवक पर नौगांव पुलिस ने की कार्यवाही
नौगांव।विगत दिनों नगर के गणमान्य लोगों द्वारा अवगत कराया गया था कि नगर में कुछ मनचलें युवक कोचिंग संस्थानों के बाहर घूम कर नगर का माहौल खराब कर रहें है दिनॉक 25.09.21 को निरी0 अभिषेक चौबे थाना प्रभारी नौगाँव को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति बस स्टैण्ड के पास स्थित कॉचिग के पास संज्ञेय अपराध घटित करने के इरादे से घूम रहा है और शांति व्यवस्था खराब करने की कोशिश कर रहा है। सूचना पर मनचले युवक विकास उर्फ विक्की सेन पिता रतन सेन उम्र 20 वर्ष नि0 गरौली
को संज्ञेय अपराध घटित करने की आशंका पर से मौके से गिरफतार कर थाना नौगॉव में
इस्त0क्रमांक-27/21 धारा 151,107,116(3) जाफौ0 का पंजीबद्ध कर अनावेदक को एसडीएम कोर्ट पेश किया गया।