माफिया टिंकू सोनकर के दो मंजिला मकान को किया गया जमीदोंज,अवैध शराब,सट्टा खिलाने समेत 62 मामले है दर्ज
जबलपुर ।माफिया विरोधी अभियान के तहत गोरखपुर अनुविभाग के अंतर्गत गुप्तेश्वर वार्ड में माफिया टिंकू सोनकर के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की सयुंक्त कार्यवाही की गई है कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर की जा रही कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी, एसडीएम गोरखपुर दिव्या अवस्थी एवं सीएसपी आलोक शर्मा मौके पर मौजूद रहे
बताया जा रहा है की माफिया टिंकू सोनकर कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है जिसके खिलाफ अवैध शराब का कारोबार करने, जुएं एवं सट्टे की गतिविधियां संचालित करने, मारपीट करने एवं अन्य 62 प्रकार के प्रकरण में माफिया के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
एस डी एम गोरखपुर दिव्या अवस्थी से प्राप्त जानकारी के अनुसार टिंकू सोनकर द्वारा खसरा नंबर 46 की 3500 वर्ग फुट भूमि पर अवैध तरीके से दो मंजिला भवन का निर्माण किया गया था। जमीन की कीमत औसत एक करोड़ बाइस लाख रुपये बताई जा रही है। और इस पर किये गए निर्माण की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये के आस पास बताई जा रही है।