Homeजबलपुरविकास नगर पार्क के कायाकल्प कार्यक्रम के साथ प्रारंभ होगा आजादी का...

विकास नगर पार्क के कायाकल्प कार्यक्रम के साथ प्रारंभ होगा आजादी का अमृत महोत्सव.

75 घंटे में बनकर तैयार होगा एक एकड क्षेत्र में स्थित पार्क .

देश भर में केवल 22 शहरों को प्लेस मेकिंग का लक्ष्य दिया गया है जिनमें जबलपुर भी शामिल.

जबलपुर – स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है ।
जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों का प्रारंभ 27 सितम्बर को विकासनगर पार्क के उन्नयन से किया जा रहा है । इस संबंध मे जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त संभव अयाची ने बताया कि शहर के विजयनगर क्षेत्र में स्थित लगभग एक एकड के पार्क को प्लेस मेकिंग चैलेन्ज के लिए चयनित किया गया है

विकास नगर पार्क के कायाकल्प कार्यक्रम के साथ प्रारंभ होगा आजादी का अमृत महोत्सव.

पार्क के उन्नयन की गतिविधियां 27 सितम्बर को प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होकर 30 सितम्बर सुबह 10 बजे तक चलेगी। गतिविधियों की शुरुआत पार्क की साफ-सफाई से होगी जिसमें क्षेत्र के रहवासियों के अलावा एन एस एस , एन सी सी के छात्र छात्राएँ , प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी तथा शहर के हर आयु वर्ग के लोगों (7 से 75 वर्ष) की भागीदारी रहेगी।
साफ-सफाई के साथ सिविल वर्क, मरम्मत, सिटिग एरिया निर्माण, गजीबो का निर्माण, वाटर फाउन्टेन निर्माण , पेन्टिंग, पौधारोपण आदि कार्य भी किए जाएंगे ।

विकास नगर पार्क के कायाकल्प कार्यक्रम के साथ प्रारंभ होगा आजादी का अमृत महोत्सव.

प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 8 बजे के बीच साँस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे । साथ ही संभागीय बाल भवन के सहयोग से महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए जाएंगे ।
मुख्य कार्यपालिक अधिकारी स्मार्ट सिटी निधि सिंह राजपूत ने प्लेस मेकिंग कार्यक्रम में भागीदार बनने के लिए शहर वासियों से आग्रह किया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments