राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह के बलिदान स्थल को दिया जाए राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा : बसपा

जबलपुर। 1857 क्रांति में जबलपुर-मंडला गोंडवाना राज्य के राजा और कुंवर पिता-पुत्र को अंग्रेजों द्वारा तोप के मुहाने पर बांधकर उड़ाया गया। यह देश में पहली घटना थी जिसमें शहीदों का बलिदान इस तरह से हुआ। बसपा नेता प्रदेश प्रभारी बालकिशन चौधरी, एडवोकेट लखन अहिरवार ने अमर शहीद राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर कहा कि जबलपुर रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम पर किया जाए। इसके साथ ही गोंडवाना धरोहर को संजोकर रखने के लिए उनके बलिदान स्थल को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देकर विकसित किया कर जिले के सभी शहीदों के इतिहास को आम जनता के बीच पहुंचाने का काम किया जाए। बसपा ने बलिदान दिवस पर माल्य अर्पण कर उप राष्ट्रपति जगदीश धनकड़ से यह अपील की है।
अमर शहीद राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस पर बसपा जबलपुर द्वारा माल गोदाम उनकी प्रतिमा स्थल पहुंचकर माल्य अर्पण किया। इस अवसर पर बसपा के रामराज राम, राजमणी साकेत,नीरज चौधरी, लक्ष्मण समुंदरे, जानकी प्रसाद, लक्ष्मन चौधरी, आशा गोटिया, बलराम चौधरी, महेंद बंशकार, शंभु कोरी, दिलीप चंद, बिंदुसार कापसे, बाबू लाल सहित बसपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • वास्तु शास्त्र : प्रतिदिन दीपक जलाने से दूर होती है घर से नकारात्मकता, दिशा का रखें ध्यान
  • देश में मिले 3095 कोरोना केस, इस साल सबसे ज्यादा
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share