Homeमध्यप्रदेशबगैर राजनीतिक नफे-नुकसान के हम 70 साल बाद चीतों को भारत लाए...

बगैर राजनीतिक नफे-नुकसान के हम 70 साल बाद चीतों को भारत लाए : मोदी

भोपाल। कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों को छोडऩे के साथ ही 17 सितंबर का दिन मप्र के लिए ऐतिहासिक बन गया। भारत की धरती पर 75 साल बाद चीते लौटे हैं। मोदी के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने बाड़े में चीतों को छोडऩे के बाद फोटोग्राफी की। नामीबिया के चीते अपने नए घर में आते ही कूनो में टहलने लगे। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है भारत की धरती पर 75 साल बाद चीता लौट आया है। मुझे पार्क में चीता छोडऩे का सौभाग्य मिला। मोदी ने कहा कि मुझे जन्मदिन ज्यादा याद नहीं रहता है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने याद दिलाया। मोदी ने कहा कि मेरा प्रयास होता है कि जन्मदिन पर अपनी मां के पास जाऊं। लेकिन मैं यहां आया हूं। हजारों माताओं का आशीर्वाद लेने के लिए। यह दृष्य मेरी मां देखेंगी तो प्रसन्न होंगी। चीतों को बाड़े में छोडक़र मोदी बोले कि आज हमने अतीत में की गईं गलतियों को सुधार लिया है। बगैर राजनीतिक नफे-नुकसान के हमने यह काम किया है।
उन्होंने कहा कि कूनो नेशनल पार्क में जब चीता फिर से दौड़ेगा तो यहां का ग्रास लैंड इको सिस्टम फिर से रिस्टोर होगा। लेकिन लोगों को अभी चीतों के दीदार करने में समय लगेगा, क्योंकि जब तक वे यहां के अभ्यस्त नहीं होंगे, तब तक लोग उन्हें नहीं देख पाएंगे। बच्चों ने भी आज तक चीते नहीं देखे होंगे, लेकिन अब वे कागजों में नहीं, बल्कि हकीकत में चीतों को देख पाएंगे। यह सचमुच वाइल्ड लाइफ की दुनिया की सबसे बड़ी घटना है। जब दूसरे महाद्वीप से चीतों को लाकर बसाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments