Homeमध्यप्रदेशकूनो में मोदी ने रचा इतिहास, आखिर क्यों कहा कि मैं आऊं...

कूनो में मोदी ने रचा इतिहास, आखिर क्यों कहा कि मैं आऊं तो मुझे भी घुसने न देना

भोपाल। अपने जन्मदिन पर मप्र के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से आए 8 चीतों को बाड़े में छोड़ा और इतिहास रच दिया। 70 साल बाद भारत की धरती पर आए चीतों की उन्होंने फोटोग्राफी की और जी भरकर निहारा। उनके साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी थे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीता मित्रों से संवाद किया। उन्होंने उनके अनुभव के बारे में पूछा और अपने अनुभव भी सुनाए। उन्होंने चीता और तेंदुआ के बीच का फर्क पूछा और चीतों को बचाने की प्रेरणा दी।
पीएम मोदी ने कहा कि 70 साल बाद चीता भारत में आए हैं। ऐसा लग रहा है, जैसे हमारे परिवार को कोई बिछड़ा हुआ सदस्य फिर से परिवार में शामिल हुआ है। इसलिए जनता को जागरूक करने की जरूरत है। मोदी ने कहा कि गिर में भी शेर कम हो गए थे, लेकिन जनता के सहयोग से बचाया गया और अब सबसे ज्यादा शेर गिर में हैं। उन्होंने कहा कि चीतों को लोगों के साथ ही मीडिया से भी बचाने की जरूरत है। मीडिया वाले आएंगे और फुटेज-फोटो चलाकर ब्रेकिंग न्यूज दिखाएंगे। वे आप पर भी दबाव डालेंगे, लेकिन आप दबाव में न आएं और किसी को न घुसने दें। उन्होंने कहा कि अगर मैं भी आऊं तो मुझे भी घुसने न देना। मेरा कोई रिश्तेदार मेरा नाम लेकर आए तो भी उसे मत घुसने देना।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments