अभिनेत्री दीया मिर्जा ने कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई, फिर जबलपुर आने का किया वादा
जबलपुर। जबलपुर इंडियन लार्जेस्ट ब्यूटी एक्सप्रो अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन जबलपुर ब्यूटीशियन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया। रैंप पर फैशन का जलवा दिखाई दिया। जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपने हाथों विजेताओं को ट्रॉफी देकर कार्यक्रम की रौनक बढ़ा दी। कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि जबलपुर शहर बहुत प्यारा है। उन्होंने फिर से संस्कारधानी आने का वादा भी अपने प्रशंसकों से किया।
जबलपुर शहर के गढ़ा क्षेत्र स्थित स्टाइल जॉन ब्यूटी पार्लर के ऑनर आकांक्षा गुप्ता को अभिनेत्री दिया मिर्जा द्वारा जबलपुर के सर्वोत्तम ब्यूटी पार्लर सैलून अवार्ड दिया गया व अन्य प्रतिभा सालियों को अवार्ड प्राप्त होआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद विवेक तंखा, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की मौजूदगी में जेबीडब्लूये की अध्यक्ष आराधना सिंह, नीता चौबे, अभिषेक श्रीवास्तव, वर्षा, आरती गुप्ता, अन्य का विशेष योगदान रहा।