नरसिंहपुर। इन तस्वीरों को जरा गौर से देखिए ये तस्वीरें आपका दिल दहलाने के लिए ही काफी है
ये 20 सेकंड का वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। वीडियो में एक शख्स डांस करता हुआ नजर आ रहा है हाथों में देसी कट्टा है और नशे की हालत में यह शख्स उसी कट्टे से फायर करता है और फिर मदमस्त होकर नाचने लगता है। वीडियो बीती रात का बताया जा रहा है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल पूरा मामला नरसिंहपुर के गोटेगांव का है जहां बीती रात कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा पार्टी मनाते हुए जमकर देसी कट्टे से फायर किए गए और दहशत फैलाने के उद्देश्य से उसे सोशल मीडिया में भी अपलोड किया गया इन आपराधिक तत्वों का उद्देश्य अपनी दबंगई को स्थापित करना था जिसमें उन्होंने दबंगई के शब्द भी सोशल मीडिया में लिखें हालांकि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक ने गोटेगांव थाना प्रभारी को मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल मामला दर्ज करने और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि ऐसे किसी भी आपराधिक तत्वों के हौसले को बढ़ना नहीं दिया जाएगा जो समाज में दहशत फैलाने में जुटे हो।