लिंगानुपात की समानता के लिए बरगी में महिला बाल विकास की मीडिया के साथ कार्यशाला बरगी नगर l

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय थीम पर आज महिला एवं बाल विकास विभाग के बरगी सेक्टर के अंतर्गत आज विभाग द्वारा एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला बरगी बस्ती में किया l इस अवसर पर बरगी के परियोजना अधिकारी गौरीशंकर लववंशी ने मीडिया कर्मियों तथा ग्रामीणों को बताया कि विभाग द्वारा लिंगानुपात की समानता तथा सेक्स रेश्यो को बराबरी पर लाने की मंशा से विभागीय स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजन किया गया है कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त बेटी और बेटे के भेद की मानसिकता को बदलना है लड़का लड़की एक समान है कि नारे के साथ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की थीम पर वे अपनी परियोजना के अंतर्गत इस तरह के जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे जिसका प्रारंभ आज बरगी से किया जा रहा है जिसमें सबसे पहले मीडिया के सहयोग की आवश्यकता होगी श्री लववंशी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी स्तर पर हर माह एमपीआर रजिस्टर की मॉनिटरिंग की जाएगी साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना के केस के साथ विविध जागरूकता चलाई जाएगी ग्राम पंचायत स्तर पर हर ग्राम सभा में ग्राम स्तर पर लिंगानुपात की समानता के लिए जन चर्चा की जाएगी स्कूलों में उन्मुखीकरण लिंगभेद लिंगानुपात पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा धर्म गुरुओं के उन मुखी कार्यक्रम के अंतर्गत भी विविध जाति संप्रदाय के धर्मगुरुओं के साथ बैठकर की जाएंगे बेटियों के हक की संपूर्ण योजनाओं का लाभ बेटियों को दिलाने तथा बेटियों के लिए समाज में सुरक्षित और भयमुक्त भेदभाव रहित असमानता युक्त वातावरण के निर्माण के लिए विभाग हर संभव प्रयास करेगा इस अवसर पर
बरगी सेक्टर की सुपरवाइजर मैडम सुश्री आइरिश मैथ्यू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सविता कछवाहा समूह की सदस्य आशा झारिया और प्रेमा बाई बर्मन की उपस्थिति रही l

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • शादी के बाद सुधर गए विराट, ड्रिंक से कर ली तौबा... रातभर जागना भी छोड़ा
  • CM शिवराज ने तय की विकास की दिशा, दिए जरूरी दिशा निर्देश
  • CG : शहीद दिवस पर थिरके कदम... SP, BSF, कांग्रेस नेताओं समेत 300 लोगों को नोटिस
  • स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर उठाने के प्रयासों पर करें फोकस
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share