नरसिंह पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी नरसिंह दास जी महाराज ने कथा सुनाते हुए भजन और कीर्तन की महिमा बताई।
शिव योगी आश्रम कालीधाम के पास भटौली ग्वारीघाट में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। नरसिंह पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी नरसिंह दास जी महाराज ने कथा सुनाते हुए भजन और कीर्तन की महिमा बताई। उन्होंने कहा कि भवसागर पार करने के लिए भगवान की कथा और दर्शन मात्र से जीवन पर्यंत आनंद ही आनंद मिलता है। स्वामी जी ने कहा कि भवसागर पार करने के लिए भगवान का भजन-कीर्तन और पूजन-अर्चन करना जरूरी है। शिव योगी आश्रम भटौली में हो रहे संत समागम में शामिल हुए बाबा कल्याण दास जी ने कहा कि दूसरों के गुण-दोष देखने से अच्छा दरिद्र नारायण की सेवा करना है। सभी को वैदिक ग्रंथों का अध्ययन करना चाहिए।
श्रीमद् भागवत महापुराण में चल रहे संत समागम में पहुंचे स्वामी मुकुंद दास जी महाराज, डॉ. राधे चैतन्य महाराज, बालक दास महाराज, पूज्य अनूप देव जी महाराज ने अपने विचार रखे। व्यास पीठ का पूजन अशोक मनोध्याय, सांवल दास खत्री, जगदीश साहू, शिवकुमार मिश्र और सुनील भागचंदानी ने किया। श्रीमद् भागवत महापुराण में प्रतिदिन 2 बजे से ज्ञान लाभ अर्जित करने का आग्रह प्रभुवंदन परिवार ने किया है।