दरिंदगी : चाचा के सामने फावड़े से पिता पर वार हत्या कर दी, आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर। शहर में एक कलयुगी पुत्र की हैवानियत सामने आई है। पुत्र ने अपने ही पिता की हत्या कर उसकी लाश को पलंग के नीचे डाल कर उसी पलंग के ऊपर बैठा रहा। दरअसल जबलपुर के थाना सिविल लाइन स्थित आईजी ऑफिस के पास रहने वाले अशोक गुप्ता डिफेंस में अकाउंट ऑफिसर के पद से रिटायर हुए थे और अशोक गुप्ता की पत्नी का निधन हो चुका है। घर पर अशोक अपने पुत्र वैभव गुप्ता एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था वो उसके साथ रहते थे। शुक्रवार देर रात पिता पुत्र में पढ़ाई को लेकर किसी बात को लेकर पिता पुत्र में विवाद हो गया था। इस विवाद का समझौता करवाने के लिए अशोक गुप्ता ने अपने छोटे भाई को फोन कर घर बुलवाया जिस बात को लेकर वैभव आग बबूला हो गया और अपने चाचा के सामने ही वैभव ने पास ही रखे फावड़े से अपने पिता पर वार करना शुरू कर दिया जिसे देख कर भागकर बाहर आए।
शव पलंग के नीचे डालकर खुद पलंग के ऊपर ही बैठा रहा
वैभव के चाचा घर से बाहर आ गए और उन्होंने इसकी सूचना थाना सिविल लाइन पुलिस को दी। जिसके चंद मिनिट में ही पुलिस मौके पर पहुची और जब कमरे के अंदर जाकर देखा तो पुलिस के साथ अशोक के भाई के भी होश उड़ गए क्योकि वैभव ने अपने पिता को मारकर पलंग के नीचे डाल दिया था और खुद पलंग के ऊपर ही बैठा रहा। इस घटना के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने वैभव को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल रवाना करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।