Homeजबलपुरप्रदेशभर की प्यास बुझाने वाले बरगी के 194 गांव प्यासे, कांग्रेस का...

प्रदेशभर की प्यास बुझाने वाले बरगी के 194 गांव प्यासे, कांग्रेस का आंदोलन

जबलपुर। जिले के बरगी विधायक संजय यादव ने बरगी बस स्टैंड तिराहे पर अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर क्रमिक धरना देते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। बरगी में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले सात दिनों से आदिवासी महिला और पुरुषों का 17 सदस्यीय दल अनशन पर बैठा है, जिसमें 12 महिलाएं व 5 पुरुष शामिल हैं। इनकी हौसला अफजाई करने स्थानीय विधायक संजय यादव अपने समर्थकों के साथ रैली के रूप में धरना स्थल पर पहुंचे और धरने पर बैठे लोगों का हौसला बढ़ाया तो वही संजय यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि नर्मदा में बने बरगी बांध के किनारे लगे 194 ग्रामो को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। हमारे इस धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल के बाद प्रदेश सरकार नही जागती है तो बरगी बांध पर जाकर हम सभी उग्र प्रदर्शन करेंगे और बरगी बांध से दूसरे जिलों को दिए जा रहे पानी को बंद कर देंगे क्योकि अगर पानी हमें नहीं मिलेगा तो किसी को नहीं मिलेगा।
संजय यादव ने अपने क्षेत्र की समस्या गिनाते हुए बताया कि बरगी में स्थित बड़ादेव उदवहन सिचाई परियोजना बरगी चरगवां को लगभग 650 करोड़ की है इसे स्वीकृत कर शीघ्र प्रारम्भ किया जाए। बरगी तहसील की घोषणा कैबिनेट में करके शीघ्र चालू की जाए। बरगी विधायक संजय यादव के प्रयासों से नवनिर्मित 30 बिस्तरों के अस्पताल का भवन बनकर तैयार खड़ा है, जिसका लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्ण साजसज्जा व पद स्वीकृति के साथ किया जाए। जल निगम द्वारा लगभग 194 ग्रामो में पीने के पानी को पहुचाने का काम जो एल एंड टी कंपनी द्वारा बहुत धीमी गति से किया जा रहा उसमें तीव्रता के साथ गति बढ़ाकर शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। बरगी नगर शासकीय अस्पताल को आधिकारिक रूप से स्वीकृत कर प्रारंभ करने के साथ ही बरगी नगर हरदुली व अन्य विस्थपित 16 ग्रामों को राजस्व ग्रामों का दर्जा दिया जाए। वहीं क्षेत्र के आदिवासी नेता भी इन समस्यों को लेकर सालों से परेशान हैं। उनका भी कहना है कि जब हम भोलेभाले थे तो हम लोगों ने बांध बनाने के लिए उन्हें अपनी जमीन दे दी लेकिन आज उसी बांध का पानी हमें नहीं मिल पा रहा है और न ही विस्थापित किए हमारे ग्रामों को राजस्व का दर्जा नहीं दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments