गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जबलपुर की भूमि और यहां की मिट्टी को बताया पवित्र
जबलपुर। मध्य प्रदेश के गृह जेल संसदीय कार्य तथा विधि एवं विधायी कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का शुक्रवार को जबलपुर आगमन हुआ। डॉ नरोत्तम मिश्रा जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। नरोत्तम मिश्रा ने केंद्रीय जेल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि जबलपुर की भूमि और यहां की मिट्टी पवित्र है क्योंकि यहां पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के कदम पड़े और वहां की केंद्रीय जेल में बहुत समय तक रहे हैं इसलिए जबलपुर की मिट्टी पवित्र हो गई है।
इस मौके पर नरोत्तम मिश्रा ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा उन्होंने महिला कार्यकारिणी भंग होने पर कहा कि रेल के डिब्बों को बदलने से कुछ नहीं होता इंजन को बदलना जरूरी है। नरोत्तम मिश्रा ने सीधे ही कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व पर सवालिया निशान खड़े किए हैं और कहा है कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व में बदलाव होना चाहिए जिससे कि कांग्रेस पार्टी भविष्य में कुछ कर सके डॉ नरोत्तम मिश्रा जबलपुर में आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम को डबरा के लिए रेल मार्ग से रवाना होंगे।