Homeमध्यप्रदेशनर्मदा परिक्रमा : 14 दिन और 15 रात का टूर पैकेज.. जबलपुर,...

नर्मदा परिक्रमा : 14 दिन और 15 रात का टूर पैकेज.. जबलपुर, इंदौर और भोपाल से मिल रही सुविधा

भोपाल। अगर आप नर्मदा परिक्रमा करना चाहते हैं तो देर न करें। मप्र पर्यटन विभाग अध्यात्म पर्यटन के तहत नर्मदा परिक्रमा की शुरुआत जबलपुर से कर दी है। मध्यप्रदेश की जीवनरेखा कही जाने वाली मां नर्मदा नदी की परिक्रमा के लिए सर्वसुविधायुक्त वाहनों की व्यवस्था की गई है। यह टूर पैकेज 14 दिन और 15 रात का रहेगा। इसकी सुविधा आपको जबलपुर, इंदौर और भोपाल से मिलेगी। मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया ने बताया कि सुसज्जित वाहनों से नर्मदा परिक्रमा सुविधा का शुभारंभ शुक्रवार से कर दिया गया है। एमपीटी कलचुरी रेसीडेंसी, जबलपुर में संतों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में नर्मदा परिक्रमा का शुभारंभ किया गया। जो श्रद्धालु यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, वे बुकिंग एवं परिक्रमा के संबंध में जानकारी क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। मप्र पर्यटन के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों एवं मार्केटिंग कार्यालयों से भी बुकिंग की जा सकेगी’।
ऐसी रहेगी नर्मदा परिक्रमा यात्रा
नर्मदा परिक्रमा की यात्रा जबलपुर से शुरू होकर अमरकंटक, मंडला, करेली, होशंगाबाद, हांडिया, ओंकारेश्वर, बड़वानी, राजपिपल्या, काठपोर, मीठी तलाई, बडोदरा, झाबुआ, महेश्वर, उज्जैन, सलकनपुर, बुदनी, जबलपुर होते हुए अमरकंटक में यात्रा का समापन होगा। वहीं इंदौर-भोपाल से यात्रा प्रारंभ होकर उज्जैन, ओंकारेश्वर, बड़वानी, राजपिपल्या, काठपोर, मीठी तलाई, झाबुआ, मांडू, महेश्वर, सलकनपुर, झाबुआ, अमरकंटक, मंडला, करेली, नर्मदापुरम, ओंकारेश्वर होते हुए इंदौर-भोपाल पहुंचेगी। टूर पैकेज और रात्रि विश्राम के साथ भोजन संबंधी सुविधा की जानकारी उपरोक्त कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments