Homeमध्यप्रदेशमेरा भारत महान.. हनुमान जयंती पर मस्जिद के पास मुस्लिमों ने किया...

मेरा भारत महान.. हनुमान जयंती पर मस्जिद के पास मुस्लिमों ने किया गर्मजोशी से स्वागत, स्वल्पाहार कराया, शुभकामनाएं दीं

जबलपुर। रामनवमी पर खरगोन सहित देश के कई हिस्सों से दंगों की खबरों ने लोगों का दिल दहलाया। कई दिन तक चले तनाव के बीच अब माहौल शांत हुआ है। इसी बीच प्रदेश में हनुमान जी की जयंती भी मनाई गई। खरगोन की डराती तस्वीरों के बीच डिंडौरी जिले के एक छोटे से गांव ने हिंदू मुस्लिम भाइयों ने कौमी एकता की मिसाल पेश की है। दरअसल हनुमान जन्मोत्सव पर मेहंदवानी में आज हिंदू संगठन के द्वारा जुलूस निकाला गया था जहाँ मस्जिद के पास मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों का न सिर्फ गर्मजोशी के साथ स्वागत किया बल्कि उन्हें स्वल्पाहार करा पानी पिलाया और मुस्लिम समुदाय के लोग खुद जुलूस में शामिल भी हुए। हिंदू संगठन के लोगों ने मुस्लिम समुदाय को रमजान और ईद की शुभकामनाएं दी तो वहीं मुस्लिम समाज ने हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देकर कौमी एकता की मिसाल पेश की। हम आपको बता दें कि मेहंदवानी कस्बे में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग एकदूसरे के त्यौहारों को सदभावना के साथ मिलकर मनाते चले आ रहे हैं। एक तरफ प्रदेश में साम्प्रदायिक तनाव का माहौल बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ डिंडोरी जिले का मेहंदवानी गांव हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश कर रहा है।
शोभायात्रा में लोगों ने भगवा झंडा लिए जय श्रीराम, बजरंग बली के नारे लगाए
जबलपुर जिले के शहपुरा नगर में हनुमान जयंती शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान शाहपुरा नगर के मुख्य मार्गों पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में लोग भगवा झंडा लिए जय श्रीराम, बजरंग बली के नारे लगा रहे थे। शोभायात्रा भिटोनि स्टेशन से निकाली गई जो देवालय बरमबाबा, बस स्टैण्ड से होते हुए हनुमान मंदिर थाना पहुंची। हनुमान मंदिरों में रामचरित मानस का पाठ हुआ। इस दौरान हनुमानजी का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिरों में पूजन-आरती के साथ ही आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments