Homeमध्यप्रदेशसांसद की दो टूक.. पानी नहीं बचाओगे तो बूंद-बूंद पानी के लिए...

सांसद की दो टूक.. पानी नहीं बचाओगे तो बूंद-बूंद पानी के लिए तरसोगे

धरती मां खुद प्यासी, पानी नहीं बचाया तो क्या सरकार कहीं से बनाकर लाएगी-राकेश सिंह
जबलपुर। जबलपुर सांसद व लोकासभा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह ने सिहोरा विधानसभा के कुंडम मंडल के ग्राम पंचायत मडईकला में जल संरक्षण के लिए आमजन को संबोधित किया। सांसद राकेश सिंह ने कहा कि आज धरती मां खुद प्यासी हो गई है। आज 400-500 फुट में पानी मिल रहा है लेकिन आगे चलकर 1000 फुट में मिलेगा, तो कभी 1200 फुट में मिलेगा। लेकिन क्या ये पानी हम पी सकते हैं क्योंकि इसमें सल्फर होगा.. कई और हानिकारण रसायन होंगे। यह पानी जहर से कम नहीं होगा। आप कल्पना कीजिए क्या ये पानी पीने के लायक होगा। अगर जमीन पर पानी नहीं होगा तो सरकार क्या पानी बनाकर कहीं से ला सकती है। आज अगर हम नहीं जागे तो आने वाले कल में कठिनाइयां होंगी। क्या पानी के मामले में हम सरकार को दोष दे सकते हैं। अगर जमीन पर पानी नहीं होगा तो पानी तो नहीं बनाया जा सकता।
उन्होंने कहा कि बारिश के पानी को रोकने का काम नहीं किया तो बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए अभियान शुरू किया है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में 100 अमृत सरोवर बनाने का काम उन्होंने तय किया है। प्रदेश सरकार भी जलाभिषेक अभियान शुरू कर चुकी है। ऐसे में जरूरी है कि लोग बोरी बंधान के साथ-साथ तालाबों को स्वच्छ रखकर उन्हें संग्रहण लायक बनाएं, तभी जाकर हम आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ जल दे पाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments